मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। आनंदबाग कॉलोनी में जाम नाले और जलजमाव के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। लकड़ीढ़ाही आनंदबाग कॉलोनी वार्ड-45 के अंतर्गत आता है। यहां दो हजार की आबादी जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। पांच साल पहले नाला बना, पर इसका आउटलेट बंद है। बांध के उस पार बालूघाट मोहल्ले का पानी स्लुइस गेट से आनंदबाग कॉलोनी में आता है। निकासी नहीं होने के कारण यह गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। प्रति परिवार दो-दो हजार रुपये चंदा जमा कर लोगों ने किसी तरह सड़क चलने लायक बनाई है। आनंदबाग कॉलोनी के लोग यूं तो सालोंभर जलजमाव की समस्या से जूझते रहते हैं, लेकिन बरसात का मौसम सिर पर होने के कारण इनकी चिंता ज्यादा बढ़ गई है। सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो जाने के कारण लोगों का कहीं आना-जाना दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज...