मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- महानगर में नाले और नालियों पर अतिक्रमण करने वाले सावधान हो जाएं। नगर निगम 15 से 21 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगा। अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए अपर नगर आयुक्त प्रथम व द्वितीय के नेतृत्व में दो टीमों का भी गठन किया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफी एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। अभियान के दौरान निगम के किसी भी अधिकारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, चीफ इंजीनियर डीसी सचान, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता किशनलाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांठ रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार सिं...