मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में नालों पर से कब्जा हटाने के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। इस दौरान अतिक्रमण में आने वाला खर्च भी निगम कब्जा करने वालों से वसूलेगा। इसकी चेतावनी देते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने शनिवार को आदेश जारी किया है। दरअसल, मानसून के पहले नाले में भरा कचरा देख निगम ने यह निर्णय लिया है। नालों पर अतिक्रमण से उड़ाही में बाधा आती है। आदेश में नाले पर अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन की मोहलत दी गई है। निर्धारित समय में अतिक्रण नहीं हटाने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 205 व 435 के तहत अतिक्रमण हटाने में आने वाला खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त भारी जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में नगर आयुक्त ने सभी वार्ड व अंचल ...