बरेली, मई 1 -- नगर निगम ने अभियान के तहत नालों से लेकर रोड किनारे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। गुरुवार को निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अतिक्रमण दस्ता भी कार्रवाई करने उतर गया। अतिक्रमण सामान जब्त करने की कार्रवाई की तो लोगों के विरोध का सामाना करना पड़ा। काफी देर तक नोकझोंक हुई। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्च के निर्देश पर नगर निगम के तीन विभागों की टीमों ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को भी एक टीम नालों की सफाई के लिए उतरी तो दूसरी टीम ने नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया। वहीं रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। बड़े बाजार स्थित मंडी रोड पर ईंटों का चट्टा हटाने को लेकर कुछ लोग नगर निगम टीम से भीड़ गए। काफी देर तक नोकझोंक हुई। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने ...