गंगापार, जुलाई 17 -- साफ सफाई न होने से नालों व कर्णावती नदी का बरसाती पानी तमाम गांवों के घरों और दुकानों में भरा, जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ। नालों और कर्णावती नदी की साफ सफाई न होने से भरथीपुर, गिरधरपुर आदि गांवों के तमाम घरों व दुकानों में उफनती कर्णावती नदी का पानी घुस गया। भरथीपुर गाँव निवासी प्रदीप कुमार सोनकर के किराना की दुकान में बरसाती पानी भर जाने से दुकान में रखा लाखों का थोक सामान नष्ट हो गया। इसी गांव के तमाम घरों में भी बरसाती पानी भर गया, जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ। गिरधरपुर व भरथीपुर गांव के आम रास्ते भी बरसाती पानी से भरे होने के कारण आवागमन बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...