छपरा, मई 31 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर में आजादी के बाद खनुआ नाला को भरकर अंडरग्राउंड हयूम पाईप के माध्यम से शहर की जलनिकासी की योजनाएं बनाई गई थी जो योजनाएं वर्षों तक कारगर रहीं। बाद में हयूम पाइप के भर जाने से जलनिकासी का होना बंद हो गया। पहले शहर में खनुआ नाला खुला था। कुछ वर्षों बाद हयूम पाइप कचरों से भर गया। गर्मी के दिनों में भी हयूम पाइप के भर जाने से जहां -तहां जलजमाव होना शुरू हो गया। वर्ष 1995 में पहली बार तत्कालीन डीएम आरके श्रीवास्तव ने शहर के समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ नाला को लेकर बैठक की जिसमें लोगों के राय मशविरा के बाद नाला से हयूम पाइप निकाला गया। नगर परिषद में फंड की कमी के कारण स्ववित्त पोषित योजना के तहत दुकानदारों से पैसे लेकर नल का निर्माण कराया गया। नल के ऊपर दुकान भी बनायी गयी। इस नाला के उपर दुकान बनाये...