फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में विभागों की लापरवाही से खुले नाले में गिरकर लोगों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते दो सालों में करीब सात लोगों की मौत खुले नाले, रेलवे अंडरपास, गड्ढे आदि में गिरकर या डूबने से हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बावजूद लापरवाह विभागों के कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आ रहा। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी महज मुकदमा दर्जकर खानापूर्ति करती नजर आती है। लोगों की मांग है कि पुलिस अदालत में मजबूत चालान पेश करे, जिससे लापरवाह को कड़ी सजा मिल सके। इससे अधिकारियों-कर्मचारियों को डर हो कि उन्हें भी कड़ी सजा मिल सकती है। गौरतलब है कि सात जुलाई को देर रात पल्ला थाना अंतर्गत दुर्गा बिल्डर में एक खुले नाले में कार समेत डूबने से नोएडा के सेक्टर-63...