बगहा, दिसम्बर 17 -- शहरी क्षेत्र में में कई जगहों पर बड़े समेत छोटे नालों जहां पर स्लैब नहीं हैं। कई जगहों पर नाला बनाया पर स्लैब नहीं तो कई जगहों पर गुणवत्ता नहीं होने के कारण जर्जर होकर स्लैब टूट चुके हैं। खुले नालों से लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। शहर के कमलनाथ नगर से एनएच-727 को जोड़ने वाली सड़क तो जर्जर है ही इसके नाले खुले हुए हैं। नाले भी ऐसे हैं कि एक बार कोई गिर जाय तो बिना सहायता निकलना मुश्सिल होता है। एनएच पर चढ़ने के दौरान बाइक सवार नाले में गिर जाते हैं। कई बार लोग यहां गिरते-गिरते बचते हैं। ई रक्शिा भी वहां पलट जाता है। दर्जनों बार यहां हदसे हो चुके हैं। इसके बावजूद नाले के पर स्लैब नहीं लगाया जा रहा है। यहा एनएच से संपर्क पथ भी बेहद जर्जर है। लोगों का कहना है कि बड़े नालों में तो तत्काल स्लैब लगा देना चाहिए। विशेष कर मो...