मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नालों पर से अतिक्रमण हटाने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं। छाता बाजार इलाके में नाले के ऊपरी हिस्से पर कंक्रीट की ढलाई कर टाइल्स-मार्बल लगा दिए गए हैं। कई जगहों पर नाले का नामोनिशान ही मिट गया है। इसके बावजूद अतिक्रमित जगह को खाली कराना कठिन चुनौती बनी हुई है। बीते आठ दिनों में निगम की टीम ने तीन इलाकों में नाले पर बने स्थायी निर्माण को हटाने का प्रयास किया पर सिर्फ एक जगह सफलता मिली। दो जगहों पर कार्रवाई नहीं हो सकी। सबसे पहले 23 अगस्त को छाता बाजार इलाके में बाबा गरीबनाथ धाम जाने वाले रास्ते में नाले पर से स्थायी अतिक्रमण हटाने निगम के अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे। हालांकि, स्थानीय व्यवसायी व निवासियों के विरोध-हंगामे के कारण बिना कार्रवाई किए निगम की टीम को लौटना पड़ा। उसी दिन दूसर...