हापुड़, नवम्बर 10 -- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 18 चैंटा वाली मडैंया में सरकारी नालों पर हुए अतिक्रमण से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नजरिए से यह वार्ड गांव नजर आता है, लेकिन नगर पालिका का वार्ड होने के बाद भी यह विकास से अछूता नजर आ रहा है। बार बार शिकायत किए जाने के बाद भी पालिका द्वारा यहां पर नालों पर हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शीघ्र ही अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। पीड़ित लखन सिंह, मनोज, रिंकू, मोहित, जितेंद्र, हरि किशन, विनोद, राकेश, मुनेश आदि ने विरोध जताते हुए एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कुछ लोगों पर रास्ते पर अतिक्रमण करने का अरोप लगाया है। रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 15 फिट चौड़ा रास्ता है। आरोप है कि इस पर कुछ लोगों ने मकान के बाहर नाल...