उरई, अप्रैल 20 -- उरई। शहर भर में मकड़जाल की तरह फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका की कार्रवाई अब तेज हो गई है। रविवार को छुट्टी के दिन सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पालिका प्रशासन ने बघौरा रोड से चुर्खी बाईपास, जालौन रोड व अंबेडकर चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान रोड के दोनों तरफ अस्थाई व स्थाई कब्जे जेसीबी से ध्वस्त कराए गए। टीन टप्पर के साथ अवैध होर्डिंगों, बैनर भी फड़वा दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि 350 अवैध होर्डिंगों के साथ दस कब्जों को हटाया गया। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के साथ पालिका के कर अधीक्षक गनेश प्रसाद, आरआई धर्मेंद्र सिंह ने बघौरा बाईपास रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की। जेसीबी के साथ पहुंची सफाई कर्मियों की टीम ने सख्ती बरती। रोड पर सब्जी दुकानें लगाकर यातायात प्रभावित करने वालों को हिदायत...