मथुरा, मई 9 -- मथुरा। बारिश के समय महानगर को जलभराव से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने में सबसे बड़ी अड़चन भैंस बहोरा नाला बन रहा है। अवैध अतिक्रमण के चलते इस नाले का गला घोंट दिया गया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्वयं नाला सफाई अभियान की कमान संभाल ली है। उधर, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने भी भैंस बहोरा नाले का गहनता से निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, ताकि नाला सफाई में किसी भी तरह की अड़चन आड़े न आ सके। बताते चलें की बारिश में नया बस स्टैंड व भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाला जलभराव नासूर बना हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह भैंस बहोरा नाले का संकरा होना है। अतिक्रमण की वजह से नाला सफाई से नाला सफाई में बड़ी अड़चन आ रही है। इसे देखते हुए नगर आयुक्त ने स्वयं नाला सफाई अभियान की कमान संभाल ली है। उन्होंने जिलाधिकारी चन्द...