गोरखपुर, मई 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गुरुवार को महानगर में लगभग एक घंटे की बारिश में जगह-जगह नाले-नालियों के उफनाने पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जहां निरीक्षण कर जलभराव वाले स्थलों पर जलनिकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। वहीं, दूसरी ओर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मातहतों के साथ लंबी बैठक की। नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर 05 हजार से लेकर 50 हजार तक जुर्माना लगाया के निर्देश दिए। सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियल रखने वालों का भी चालान होगा। नगर आयुक्त ने नालों की सफाई की समीक्षा करते हुए शहर के सभी छोटे, मझौले और बड़े नालों की 15 जून तक तीन चरणों में सफाई करायी जाए। जोनल अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों से नालों की सफाई का नियमित निरीक्षण करने को कहा। गुरुवार को जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण करन...