बरेली, मार्च 2 -- नालों के ऊपर कच्चे-पक्के अतिक्रमण बारिश में शहर के लिए मुसीबत बनेंगे। नगर निगम ने नालों के ऊपर काबिज अतिक्रमण को हटाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। 31 मार्च से पहले अतिक्रमणकारियों को कब्जे खुद हटाने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम कार्यालय के सामने से लेकर बाकी प्रमुख बड़े नालों के ऊपर अतिक्रमण है, जिसकी वजह से जल निकासी न होने से जलभराव होता है। नगर निगम हर साल नालों की सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करता है। प्रमुख बड़े नालों की सफाई ठेके पर कराई जाती रही है। शहर के बंद नाले कई सालों से सिरदर्द बने हुए हैं। हर बारिश में शहर के तमाम इलाकों में जलभराव हो जाता है। इसकी वजह नालों पर अतिक्रमण होना बताई जा रही है। अतिक्रमण की वजह से नाले चोक हो जाते हैं और पानी सड़कों पर भर जाता है। इस बार नगर निगम अभी से नालों की सफाई की तैयारी...