मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- सोमवार सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की नाला सफाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की पोल खोल कर रख दी। नतीजा यह हुआ कि महानगर की ज्यादातर सड़के तालाब में तब्दील हो गई। वहीं वीआईपी कॉलोनी में शुमार रामगंगा विहार की रंगोली कॉलोनी अवंतिका में भीषण जल भराव का नजारा देखने को मिला। सबसे ज्यादा खराब हाल लाइन पार की कॉलोनी का दिखाई दिया, यहां विकास नगर की सड़कों पर डेढ़ से दो-दो फीट पानी जमा हुआ था। यहां रहने वाले देशराज शर्मा कमल शर्मा, डॉक्टर पाल, हरी राज सैनी आदि समेत कई घरों के अंदर पानी घुस गया इससे कीमती सामान भी भीगने से खराब हो गया। शहर के अंदरुनी कॉलोनी का भी बुरा हाल नजर आया पीरगेब, वारसी नगर करुणा जयंतीपुर मिया कॉलोनी में भी भयंकर जल भराव का सामना स्थानी लोगों को करने के लिए मजबूर होना पड़ा लोगों का कहना ...