बगहा, दिसम्बर 8 -- बगहा, हमारे संवाददाता। बगहा नगर। नगर में चल रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को वार्ड दो के स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया। लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन नाला को पहले से बने नालों से लिंक नहीं किया जा रहा है, जिससे पानी निकासी की समस्या और बढ़ जाएगी। इसी कारण आक्रोशित लोगों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवाया और इंजीनियर समेत जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की मांग की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नाली निर्माण की योजना तो शुरू की गई है, लेकिन इसका डिजाइन और दिशा उचित नहीं है। जहां पहले से नाला मौजूद है, उसी ओर से लिंक करने की जगह निर्माण कार्य को अलग दिशा में ले जाया जा रहा है। इससे बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या खत्म होने के बजाय और गंभीर हो जाएगी। लोगों ने सवाल उठाया कि बिना व्यावहारिकता...