प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के इंजीनियरों ने मंगलवार को अधूरे नालों को देखा। दोनों विभागों के इंजीनियर कीडगंज, सलोरी और नैनी गए और लोगों की शिकायतों के आधार पर नालों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के निर्देश पर निरीक्षण में इंजीनियरों की संयुक्त टीम ने मौके पर नालों के उन हिस्सों को देखा, जहां काम पूरा नहीं हुआ। निरीक्षण के बाद साफ हो गया कि मार्ग किनारे बनाए गए नालों को बीच-बीच में अधूरा छोड़ा गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महाकुम्भ के दौरान शहर की कई सड़कों को चौड़ा करने के साथ किनारे नालों का निर्माण किया। कार्यदायी एजेंसियों ने बीच-बीच में नालों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इसी प्रकार सलोरी और नैनी में भी नालों का निर्माण अधूरा मिला है। अब पीडीए कार्यदायी एजेंसियों से नालों का अधूरा काम प...