पीलीभीत, अगस्त 6 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने शहर में अत्यधिक बारिश को लेकर शहर के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति को देखा। करोड़ों रुपये की लागत से बने शहर के नालों का इंटरकनेक्शन बारिश से पहले नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही नगर पालिका के ईओ को इसे सही कराने को सख्ती से निर्देशित किया। नाले-नालियों से तत्काल कूड़ा हटवाने के लिए भी कहा गया। डीएम ने शहर की अशोक कॉलोनी, गांधी स्टेडियम रोड, गांधी स्टेडियम, डिग्री कालेज चौराहा, गौहनिया चौराहा, नगर पालिका के पास चीनी मिल रोड, स्टेशन रोड आदि जगहों में जलभराव की स्थिति का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। डीएम ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंच कर यहां नव निर्मित नाले के अधूरे पड़े इंटरकनेक्शन के कार्य को देख कर हैरानी जताई। यहां पालिका के ईओ संजीव कुमार को साफ सफाई के कार्य में सुधा...