मैनपुरी, जुलाई 2 -- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसपल बेंच न्यू दिल्ली में मैनपुरी के ईशन नदी के डूब क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जो और शहरी क्षेत्र में बड़े नालों के प्रवाह को रोके जाने के लिए अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर मैंनपुरी ने एसडीएम को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। ईओ नगर पंचायत को भी सूचित किया गया है। अधिशासी अभियंता मैनपुरी प्रखंड निचली गंगा नहर ने एसडीएम संध्या शर्मा को भेजे गए पत्र में कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसपल बेंच न्यू दिल्ली में मैनपुरी के अजय प्रताप ने वाद योजित किया है। इसमें कहा गया है कि ईसन नदी के डूब क्षेत्र में लगातार कब्जे किए जा रहे हैं। तहसील भोगांव में भी एक क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहे है तथा कस्बा एवं शहरी क्षेत्र में भी छोटे बड़े नाले गिर रहे है। उनका प्रवाह रोके जाने को कहा गया है। अधिशासी अभियंता ...