भभुआ, जून 9 -- बरसात के दिनों में हटा लिए जाते हैं उपकरण, ट्रीटमेंट प्वाइंट के पास लगे टैंक में डालते हैं दवा नमामि गंगे योजना से मुख्य नालों के मुहाने पर बनाया ट्रीटमेंट प्वाइंट, पानी जाता है नदी व नहर में (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में नालों के पानी के ट्रीटमेंट के लिए नगर परिषद प्रशासन ने चार जगहों पर ट्रटीमेंट प्वाइंट बनाया है। अष्टभुजी चौक के आगे सुवरा नहर में, अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल के पास मुख्य नाले में, अखलासपुर बस पड़ाव के पास मुख्य नाले में एवं कुकुरनहिया नहर में ट्रीटमेंट प्वाइंट बनाए गए हैं। नमामि गंगे योजना से स्थापित ट्रीटमेंट प्वाइंट के पास एक-एक हजार लीटर के दो टैंक रखे गए हैं, जिसमें दवा मिलाकर गंदे पानी में गिराया जाता है। गौरतलब है कि शहर में घरों से निकलने वाले गंदे पानी एवं बरसात के पानी की ...