फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। शहर के कई स्थानों पर बने पक्के नालों पर अतिक्रमण किए जाने के कारण शहरियों को जलनिकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई स्थानों पर किए जाने के अतिक्रमण से जहां जलनिकासी प्रभावित हो रही हैं वहीं जिम्मेंदारो द्वारा कार्यवाही न किए जाने के कारण शहरियों को जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न हो पाने के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। शहर के बिंदकी बसस्टाप, शादीपुर, आईटीआई रोड आदि स्थानों पर पक्के नालों पर किए जाने वाले अतिक्रमण के बाद वहीं पर बिल्डिंग खड़ी कराई जा चुकी है। जिससे कई मोहल्लों की जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। बिंदकी बसस्टाप पर स्थित नाले में किए जाने वाले अतिक्रमण के कारण खलील नगर, आवास विकास आदि स्थानों पर बारिश के दिनों में जलनिकासी की समस्या से यहां के वाशिंदो को जूझना पड़ता है। वहीं सीओ कार्यालय के प...