सीवान, अप्रैल 28 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सीमा से गुजरने वाली सरयू नदी का पानी अब धीरे धीरे प्रदूषित हो रहा है। इसमें नगर के मुख्य नाले का गंदा पानी दिन रात गिर रहा है। इसके साथ ही नदी में कचरे का ढेर लगा रहता है। लेकिन इसकी स्वच्छता को लेकर प्रशासनिक पहल अब तक नहीं हो रही है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नदी की स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए कई बार युवाओं ने भी पहल किया था। बावजूद अब तक नगर पंचायत के नाले का गंदा व कचरा से भरे गंदे पानी नदी में ही गिर रहा है। जिससे नदी का स्वरूप नाला के रूप में हो जाने की उम्मीद है। नदी के पानी से हाथ धोने से भी लोग परहेज कर रहे हैं। घाटों किनारे लगे कचरे और गंदी की नहीं होती है सफाई सरयू और गंडक नदी के घाटो की सफाई केवल छठ पर्व के दौरान ही होती है। इसके बाद साल भर स्...