हापुड़, जून 27 -- सरकारी नाली या फिर नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण करना गैर कानूनी है। इसपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर के नालों के ऊपर अस्थाई व स्थायी दुकानदारों का कब्जा है। ऐसे में नाली व नालों की सफाई नहीं हो पाती है और बरसात के दिनों में लोगों को जलभराव से परेशान होना पड़ता है। अगर दुकानदार स्वयं अवैध कब्जा नहीं हटाते है तो आखिर कैसे नालों व नालियों की सफाई होगी। शहर में स्वच्छता और सफाई के नाम पर नगर पालिका लाखों-करोड़ों रूपए बहाती है। इसके बावजूद भी शहर में सफाई के मामले में अव्यवस्था नजर आती है। इसके पीछे भी नगर पालिका के अधिकारी जिम्मेदारी है। क्योंकि शहर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट, गढ़-दिल्ली रोड आदि स्थानों पर नालों व नालियों के ऊपर अवैध कब्जा जमा हुआ है। कुछ दुकानदार सुबह से शाम तक नालों के ऊपर अपना साम...