आगरा, सितम्बर 22 -- प्रशासन स्वच्छ वातावरण व पौधारोपण को लेकर कार्य करने में जुटा है। सोमवार को डीएम प्रणय सिंह ने जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला पौधारोपण समिति की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। समीक्षा में डीएम सिंह ने गंगा समिति में सबसे पहले गंगा आरती, ठोस अपशिष्ट को नदी में जाने से रोकने, नालों की स्क्रीनिंग, नदी किनारे पौधोरोपित, नदी व नालों की जल गुणवत्ता परीक्षण तथा जैव विविधता संरक्षण की समीक्षा की। इसके साथ ही, आर्द्रभूमि एवं छोटी नदियों के पुनर्जीवन तथा गंगा ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम गंगा सेवा समितियों के पुनः संचालन पर भी चर्चा हुई। इसके पश्चात जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर निकायों से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट के निस्तारण, कम्पोस्ट, आरडीएफ वेस्ट एनर्जी, संग्रहण एवं परिवहन की स्...