फरीदाबाद, मई 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ में मानसून से पहले नालों की सफाई को लेकर संशय पैदा हो गया है। जिस कंपनी ने शहर के चार प्रमुख नालों की सफाई का ठेका लिया था। किन्हीं कारणों के चलते उसने काम शुरू नहीं किया, जिसे नगर निगम प्रशासन ने दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की पुष्टि अधीक्षण अभियंता ओमबीर ने की है। इधर, गौछी एरिया के दो नालों की सफाई का भी टेंडर कार्यकारी अभियंता के तबादला होने के चलते अधर में लटका हुआ है। उम्मीद जताई जा रही हैं सोमवार को इस मामले में निगम के आला अधिकारी संज्ञान लेंगे। इसके अलावा सेक्टर-तीन का नाला एफएमडीए के अधीन हैं, जिसका निर्माण कार्य जारी है। इस कारण उसकी सफाई का टेंडर भी नहीं लगाया गया है। उपरोक्...