संभल, सितम्बर 2 -- संभल। विगत दो दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते शहर और आसपास के क्षेत्रों में नालों में पानी भरने की स्थिति पैदा हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने समय रहते इस समस्या का समाधान करते हुए जलभराव से होने वाली असुविधा को कम करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को नगर पालिका ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने नालों की स्थिति का जायजा लिया और तुरंत जेसीबी व पोकलैंड मशीनों के माध्यम से नालों में फंसी गंदगी और मलबा बाहर निकलवाया। इस कार्रवाई से नालों की निकासी की क्षमता बढ़ी और कई क्षेत्रों में जलभराव से राहत मिली। अधिकारियों के अनुसार, सफाई अभियान के बाद राय सत्ती, मुख्य बाजार और अन्य वार्डों में जलभराव की समस्या में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली। लोग अब अपने घरों और मार्गों में पानी भरने की चिंता से मुक्त हुए हैं और यातायात व पैदल मार्ग भी सुरक्...