मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में नाला उड़ाही अभियान को खानापूर्ति बताते हुए पार्षदों ने सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मशीन से नाला सफाई अपर्याप्त है। मानसून सिर पर है और अभी भी कई जगह नालों में ऊपर तक गाद-गंदगी भरी है। अतिरिक्त मानव बल लगाकर नालों की सफाई नहीं कराई गई तो इस साल शहर डूबेगा। हंगा कर रहे पार्षद मेयर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर से अतिरिक्त मानव बल लगाकर नालो की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। करीब 15 मिनट हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। तब मेयर ने अतिरिक्त मानव बल की मदद से 10 जगहों पर नालों की सफाई कराने का आदेश दिया। इसके पहले बैठक की शुरुआत 1 मार्च 2025 की बैठक के प्रस्तावों के अनुमोदन से हुई। इसके बाद मेयर ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा करते...