गुड़गांव, मई 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को शहर के जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके नालों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालों की सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन क्षेत्रों का मंत्री ने निरीक्षण किया: शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पर्यावरण मंत्री निरंतर संबंधित अधिकारियों संग बैठक करके किए जा रहे सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा कर रहे हैं। स्वयं सड़कों पर उतरकर उनका जायजा भी ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने शुरुआत में विभिन्न चिन्हित बिंदुओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश ...