गुड़गांव, जून 23 -- रेवाड़ी। जिला के गांव नांगल (मूंदी) में नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी गलियों में भर रहा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गांव के अमित कुमार ने लोक निर्माण विभाग को शिकायत भेजी है। अमित कुमार का कहना है कि गांव के नालों की सफाई कई सालों से नहीं हुई है। जिससे नालों में भारी गंदगी भरी हुई है। घरों का गंदा पानी नाले में न बहकर गलियों में भरा हुआ है। जिससे न केवल लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मानसून शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो बरसाती पानी गलियों में भर जाएगा और घरों में भी घुस सकता है। आम रास्ता होने के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को इस जलभराव से बहुत प...