लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जोन-4 और जोन-7 के नालों और नालियों की सफाई की स्थिति देखी। फन मॉल और कठौता चौराहे के पास के नालों का देखा। लोहिया अस्पताल के पास गंदगी फैलाने वालों पर 7600 का जुर्माना लगाया। फन मॉल के बगल से गुजर रहे नाले की सफाई की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई के बाद 24 घंटे के भीतर नाले से निकली सिल्ट को हटाया जाए। इसके बाद कठौता चौराहे से आईजीपी रोड की ओर बनी सड़क के मध्य स्थित नाले का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सड़क के दोनों ओर की छोटी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कनेक्टिंग पॉइंट की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए जेडएसओ को निर्देश दिए। नाले की सिल्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट पर जताई नाराजगी कठौता चौराहे से चिनहट तिराहे तक फैले नाले की स्थि...