गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। शहर के बड़े 81 नालों की सफाई तीन से चार बार करनी होगी ताकि बारिश के दिनों में जलभराव की ज्यादा समस्या न आए। नालों की सफाई के बाद तीन बार में भुगतान होगा। एक साथ अब भुगतान नहीं किया जा सकेगा। नगर निगम के शहरी क्षेत्र में 81 बड़े नाले हैं। इन नालों से छोटे नालों को जोड़ा गया है। इनसे जल निकासी होती है। निगम का स्वास्थ्य विभाग बड़े नालों की सफाई ठेके पर कराता है। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। निगम ने नालों की सफाई व्यवस्था में बदलाव किया है। पहले नालों की सफाई मानसून से एक माह पहले होती थी। लेकिन अब नालों की सफाई साल में तीन से चार बार कराई जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार ने बताया कि नालों की सफाई पर पहली बार में 60 फीसदी भुगतान किया जा रहा है। सितंबर में 20 और मार्च में 20 ...