नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मानसून से पहले नालों की सफाई को लेकर संयुक्त निरीक्षण का आदेश जारी किया है। यह निरीक्षण पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय कार्यपालक अभियंता और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी आपस में समवन्य बनाकर करेंगे। इसकी रिपोर्ट 28 मई तक सौंपनी होगी। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग ने 31 मई तक नालों की सफाई का लक्ष्य रखा है। पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। किसी स्तर पर समन्वय की समस्या आती है तो उसे दोनों विभागों के मुख्य अभियंताओं के बीच हल किया जाए। लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जलभराव वाले स्थानों पर एक-एक अधिकारी की तैनाती की गई है, अगर वहां पर जलभराव होता है ...