दरभंगा, जून 9 -- लहेरियासराय। जल्द ही मानसून बिहार में दस्तक देगा। जून माह दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, इसके बावजूद नगर निगम अब तक सात प्रतिशत भी नालों की सफाई नहीं करा सका है। इस वजह से इस साल भी बारिश होने पर शहर में जलजमाव होने की आशंका है। इस आशंका से शहर के लोग चिंतित हैं। नगर निगम की मानें तो शहर के तीनों जोन में नालों की उड़ाही का काम बीते कई महीनों से चल रहा है। जलनिकासी के लिए सुन्दरपुर बेला रेल फाटक, बेला मोड़, कटहलबाड़ी, दोनार, अललपट्टी, भटवा पोखर और चट्टी चौक स्थित आउटलेट की सफाई तो कर दी गयी, लेकिन उक्त आउटलेट से जुड़ने वाले मुख्य नाले की समुचित सफाई नहीं की गई है जो जलजमाव का मुख्य कारण बनेगा। इधर, स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत शहर के कई जगहों पर गड्ढे खोदकर खाई बना दी गई है। इसके कारण नगर निगम को नाला सफाई करान...