हरिद्वार, मई 13 -- चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मंगलवार को नगर आयुक्त से मिलकर बताया कि बरसाती सीजन के समय नालों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती और जलभराव की समस्या पैदा होती है। उन्होंने बरसात से पहले नालों की सफाई कराने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि चंद्राचार्य चौक जलभराव क्षेत्र है। यहां पर नालों की सफाई बरसात से दो माह पहले हो जानी चाहिए। बरसाती सीजन के सर पर आने पर ही सफाई होती है। इस कारण नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती और व्यापारियों और आम नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...