समस्तीपुर, जून 4 -- शाहपुर पटोरी। मानसून के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष है परंतु शहर में मौजूद जर्जर नालों की अब तक न तो मरम्मत हो सकी और ना ही नालों की उड़ाही। ऐसी स्थिति में एक बार फिर बरसात आते ही पूरा शहर जल प्लावित हो जाएगा और शहर में कीचड़ व जल जमाव का साम्राज्य हो जाएगा। शाहपुर पटोरी को नगर परिषद का दर्जा मिले हुए 4 वर्ष से अधिक का वक्त बीत चुका है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा शहर में योजनाबद्ध तरीके से नालों का निर्माण नहीं कराया जा सका है। सच्चाई यह है कि नगर परिषद द्वारा अब तक नाले का न तो मैप बना है और ना ही जल निकासी के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है। वर्तमान स्थिति में संपूर्ण शहर के नालों का पानी समीप के वाया नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति तब है जबकि नगर परिषद के पास योजनाबद्ध तरीके से नाला निर्माण के लिए पर्या...