फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है लेकिन अभी तक शहर के नालों की ताकीझाड सफाई पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है। अगर समय रहते नालों की तलीझाड़ सफाई नहीं कराई गई तो शहर एक बार फिर जलमग्न होता दिखाई देगा। बारिश शुरू होने से पहले शहर के प्रमुख नालों और नलियों की सफाई कराई जाती है। नालों की तलीझाड सफाई इसलिए कराई जाती है कि बारिश में नाले उफान न मारे और बारिश का पानी जल्दी निकल जाए। लेकिन शहर में अभी तक नालों की सफाई का कार्य आधा अधूरा हो सका है। हालांकि पालिका दावा कर रही है कि शहर के नालों की सफाई जारी है एक बार सफाई हो चुकी है और फिर से दोबारा सफाई शुरू करा दी गई है। लेकिन इससे इतर देखा जाए तो हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। शहर केवरमुख नालों में अभी कई नाले चोक है। अगर बारिश होती है तो क...