प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के मद्देनजर शहर में चौड़ी हुई सड़कों के किनारे नालों की कनेक्टिविटी का मामला मंडलायुक्त विजय विश्वास के पास पहुंच गया है। मंडलायुक्त 22 मई को नालों की कनेक्टिविटी पर मीटिंग करेंगे। नालों की कनेक्टिविटी को लेकर पार्षद आक्रोशित हैं। खासकर कीडगंज क्षेत्र में नालों के निर्माण और इसकी कनेक्टिविटी की मांग सबसे अधिक हो रही है। बजट पर शुक्रवार को मिनी सदन की बैठक में यह मामला पार्षदों ने उठाया। पार्षद किरन जायसवाल, नीरज गुप्ता और राजू शुक्ला ने सड़क और नालों की गुणवत्ता खराब होने व इनकी कनेक्टिविटी नहीं करने शिकायत की। पार्षदों की शिकायत सुनने के बाद नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सदन को बताया कि मंडलायुक्त मामले पर मीटिंग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...