आरा, अप्रैल 17 -- पीरो, संवाद सूत्र। नगर में आउटफाल (बड़े) नालों की उड़ाही को लेकर पीरो नगर परिषद् की ओर से अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराया गया। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने बताया कि नगर परिषद् के 26 वार्डों के आउटफॉल नालों की उड़ाही बरसात के पहले करायी जाती है। उड़ाही के दौरान आउटफाल नालों पर अवैध कब्जे को लेकर परेशानी होती आ रही है। ऐसे में अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। स्वतः नहीं हटाये जाने की हालत में नगर परिषद् की ओर से अतिक्रमण हटाया जायेगा और लगने वाले खर्च की वसूली भी अवहेलना करने वाले दुकानदारों से की जायेगी। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने की तैयारी पीरो। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाये जाने को लेकर पीरो और तरारी में भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीरो में रोहित वर्मा, ...