भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने शहर के सभी हथिया नालों समेत गली-मोहल्लों के नालों की उड़ाही को लेकर स्वच्छता शाखा प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों संग बैठक की है। संभावना है कि शुक्रवार से नालों की उड़ाही शुरू करा दी जाएगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि नाला उड़ाही के लिए किस वार्ड में कितने मजदूर लगेंगे। वहां क्या संसाधन चाहिए और जिन इलाकों में जेसीबी और ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाएंगे, वहां के नालों की उड़ाही के लिए क्या वैकल्पिक इंतजाम हैं, इन सभी मुद्दों पर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने जानकारी ली है। गौरतलब है नगर निगम की ओर से बरसात के मौसम से पहले शहर के हथिया नालों समेत सभी नालों की उड़ाही पूरी कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...