मोतिहारी, जून 25 -- मोतिहारी, निप्र। मानसून की पहली बारिश में ही मोतिहारी सहित अन्य नगर निकाय क्षेत्रों में कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। इसका प्रमुख कारण नालों की आधी-अधूरी उड़ाही है। वैसे अभी मानसून ने पूरी रफ्तार नहीं पकड़ी है, अन्यथा जलजमाव की स्थिति गंभीर हो सकती है। नये वार्डों में ध्वस्त व जाम नाले से परेशानी: मोतिहारी नगर निगम में शामिल नये वार्डों की अपेक्षा पुराने वार्डों के नाले की स्थिति बेहतर दिख रही है। निगम के पूराने वार्डों में इस बार नालों की उड़ाही कार्य में सक्रियता दिखी है। मुख्य सड़क व गली-मोहल्ले के मुख्य नालों की उड़ाही की गयी है। हालांकि गली-मोहल्ले में कई जगहों पर अभी भी नाला जाम है। उदाहरण के लिए जमला रोड को ले सकते हैं। यहां नाला पूरा जाम स्थिति में है। सड़क पर जलजमाव है। इसी प्रकार कई अन्य क्ष...