मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। नगर निगम प्रशासन अब नालों पर रखे लोहे के स्लैब चुराने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सोमवार को बताया कि निगम प्रशासन स्लैब चोरी की घटनाओं से परेशान है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से सड़कों के किनारे बने नालों और स्लैब पर सर्विलांस रखी गई। इसके बाद कुछ जगहों से चोरी करते हुए कुछ लोग कैमरों की पकड़ में आए हैं। अब इनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही संबंधित थानों में इन चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...