अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- डीएम अंशुल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें जिले की नदियों को स्वच्छ रखने, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और सीवरेज का वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारण करने पर चर्चा की। डीएम ने बैठक में पूर्व बैठकों में दिए निर्देशों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्मोड़ा नगर के सभी 38 नालों के डिस्चार्ज का चिह्निकरण करते हुए उसके ट्रीटमेंट के लिए व्यापक सर्वे किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे में सबसे पहले स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया जाए। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि को व्यय न करें बल्कि सरकारी धन का सदुपयोग करते हुए अपने संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यह सर्वे कर लिया जाए, जिससे इसका डीपीआर बनकर शासन को प्रेषित किया जा सके...