बिहारशरीफ, जून 10 -- जलजमाव 05 : नालों का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के ही गिराया जा रहा नदियों में सिर्फ बिहारशरीफ शहर से रोजाना निकल रहा 5 लाख लीटर गंदा पानी पंचाने नदी में ही दर्जनों जगहों पर सीधा जुड़ाव है नालों का आशानगर, बैंक कॉलोनी, मंसूरनगर और रेलवे स्टेशन पर तालाब में सीधे निकल रहा नाले का पानी फोटो : बिहार नाला : पंचाने नदी में नाले से गिरता बिहारशरीफ शहर का गंदा पानी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के 51 वार्डों में 425 किलोमीटर नालों के लंबे नेटवर्क से रोजाना बिहारशरीफ का गंदा पानी निकल रहा है। इन नालों से निकलने वाले गंदा पानी को बिना किसी उपचार व बिना ट्रीटमेंट के ही सीधे पंचाने नदी में गिराया जा रहा है। जो नदी शहर के लिए जीवनदायिनी बन सकती थी। वही नदी दर्जनों जगहों पर बड़े व मंझले नालों से शहर की दुर्गंधभरी गंदा पानी को अपने में...