फरीदाबाद, मई 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि नालों, डिस्पोजल और जलभराव की समस्या को हल करने के लिए हर दिन निरीक्षण कर समीक्षा की जाएगी। जगह कमी होगी वहां संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने यह आदेश दिए। डीसी ने साफ किया कि नगर निगम के पांच जोन में दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हर अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट देगा और उसी अनुसार संबंधित विभाग को एक्शन के आदेश दिए जाएंगे। एफएमडीए व नगर निगम के 55 डिस्पोजल प्वाइंट पर जेनसेट, पावर सप्लाई और डीजल की उपलब्धता की जांच की जाएगी। नेशनल हाईवे पर भी जलभराव रोकने के लिए पंप लगाए गए हैं, जिनकी क्षमता बढ़ा दी गई है। डीसी ने कहा कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान स...