मुरादाबाद, जून 8 -- दूध-डेयरी संचालक सावधान हो जाएं। नाले और नालियों में गोबर डाला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमों का पालन न करने पर पहले दो बार जुर्माना काटने की कार्रवाई की जाएगी। तीसरी बार में डेयरी सील की जाएगी। सील तोड़ने का प्रयास करने पर सीधे मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर डेयरी संचालकों की लिस्टिंग शुरू कर दी गई है। उनका मानना है कि गोबर डाले जाने से नाले और नालियां चोक हो जाती हैं। जिस वजह से बरसात में जलभराव होता है। एक अनुमान के मुताबिक महानगर में छोटी-बड़ी साढ़े तीन सौ से अधिक डेयरियां हैं, इनसे निकलने वाला गोबर संचालकों द्वारा नालियों और गलियों में बहा दिया जाता है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ता है। इस तरह के मामले कई बार निगम के कंट्रोल रूम तक भी पहुंचे हैं। गोबर...