नवादा, मार्च 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के गांधी स्कूल के आगे से निकला नाला परेशानी का सबब बना रहता है। इसकी सड़ांध बेहद कष्टकारी बनी पड़ी रहती है। गांधी स्कूल से आगे यमुना पथ तक इस बड़े नाले के बुरे हाल को सहजता से देखा जा सकता है, जिधर ताकना भी लोग मुनासिब नहीं समझते। ताकने की स्थिति तो गंभीर है ही, यहां से गुजरने में नाक देना भी दूभर रहता है। यह नाला आगे राजेन्द्र नगर और फिर मंगरबिगहा होते खुरी नदी में मिलना है, जो इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण काफी मुश्किल प्रतीत होती है क्योंकि यह उल्टा पड़ जाता है और इधर जमीन की ऊंचाई बढ़ती जाती है। कायदे से इसे दक्षिण दिशा में ले जा कर खुरी नदी में गिराना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान रहता लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। नाले की सफाई की स्थिति ठीक नहीं, संकट है बड़ी नगर ...