आरा, नवम्बर 10 -- आरा, हि.सं.। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित अंबेडकर छात्रावास के समीप स्थित नाले से सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। नाले में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 30 वर्ष साल आंकी जा रही है। इधर, शव मिलने से इलाके में सनसनी मची गयी। सूचना मिलने पर नवादा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस युवक की पहचान और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत नाले में डूब जाने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और युवक की पहचान होने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। ...............

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...