देवघर, अगस्त 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक नवजात शव को सदर अस्पताल पहुंचाया था। जिसकी पहचान 36 घंटे के बाद भी नहीं हो पाई है। शव को शव गृह में रखा गया है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाले लेकिन किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पाई है। हलांकि पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है। लेकिन स्थानीय लोगों ने प्राईवेट क्लीनिक पर संदेह जताया जा रहा है कि किसी प्राईवेट क्नीनिक में यह घटना होने के बाद नवजात का शव फेंका होगा । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...