शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- तिलहर, संवाददाता। नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नाले के बाहर स्थित शव के आधे शरीर को जानवर नोच कर खा गए। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इमली मोहल्ला मे एक सरसों क खेत के पास स्थित नाले में कुछ बच्चों ने एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। जानकारी पर तमाम लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि चौहटियां मोहल्ला निवासी चांद अहमद के इमली मोहल्ला स्थित सरसों के खेत के पास से गुजर रहे नाले में लगभग 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। उसका कमर तक का हिस्सा नाले में तथा पीछे का हिस्सा नाले के बाहर पड़ा था। नाले के बाहर पड़े हिस्से में कमर से लेकर पैरों तक को जंगली जानवर नोच कर खा गए थे। उन्होंने बताया कि वह हरी ...