बिजनौर, नवम्बर 17 -- नए बने नाले को शराब की खाली बोतलों व पाउच से आटने की खबर छपने का पालिका प्रशासन ने संज्ञान लिया। ईओ के निर्देश पर रविवार को ही न सिर्फ नाले की सफाई कराई गई, बल्कि संबंधित शराब के ठेकों को पर्यावरणीय प्रदूषण के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। दरअसल शुगर मिल क्षेत्र में यहां नया बना नाला शराब के खाली पाउच व बोतलों से अट गया था। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने इस समस्या को उठाते हुए रविवार के अंक में प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी। इलाके के लोगों की मानें तो यहां संचालित शराब के दो ठेकों व यहां स्थित कैंटीन से नाले में यह कूड़ा ठिकाने लगाया जा रहा है। करीब तीन माह पूर्व बने इस नाले में कूड़े के अवैध निपटान पर बिजनौर शहर के पालिका अफसर बेखबर थे। खबर छपने पर पालिका प्रशासन हरकत में आया और रविवार को ही नाले की सफाई कराकर ...